क्या ऐसे ही लखनऊ बनेगा स्मार्ट सिटी ?


लखनऊ | उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को स्मार्ट सिटी बनाने का काम जोर-शोर से चल रहा है | सीवर व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नई सीवर लाइन बिछाने का काम जोरों पर है | शहर के आधे सड़क को खोद कर सीवर लाइन बिछाया जा चुका है लेकिन सड़क खुदाई के कारण शहर की जनता परेशान है | जनता की पहली शिकायत तो यह है कि सड़क जो खोदी गयी उसे कई हफ्ते बीत जाने के बाद भी बनाया नहीं गया साथ ही सीवर लाइन बिछाने के क्रम में कई जगहों पर पानी का पाइप लाइन कट जाने से पानी नहीं मिल रहा है | 



शहर लखनऊ के मकबरा रोड हज़रतगंज में भी सड़क खोद कर सीवर लाइन बिछाया गया है,इस दरम्यान कई जगह पानी का पाइप लाइन छतिग्रस्त हुआ है | यहाँ के लोगों ने कई बार जल-कल विभाग से शिकायत की कि सड़क खोदाई के दरम्यान पानी की लाइन छतिग्रस्त हो गया है जिसकी वजह से घरों में दुकानों में पानी नहीं आ रहा है पाइप लाइन को जोड़ दें | लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी जलकल विभाग के कानो पर जू तक नहीं रेंगा | रोज-रोज लोग शिकायत करने पहुँचते हैं लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है | क्या विकास का यही मॉडल है ? क्या ऐसे ही लखनऊ बनेगा स्मार्ट सिटी ?  


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव