लखनऊ एयरपोर्ट पर कोरोना वायरस का संदिग्ध रोगी मिलने से मचा हड़कंप
लखनऊ | लखनऊ में एक और कोरोना सन्दिग्ध मामला सामने आया है | लखनऊ एयरपोर्ट पर जाँच के दौरान कोरोना वायरस का संदिग्ध रोगी मिलने से हड़कंप मच गया। एयरपोर्ट पर मरीज का प्रारंभिक जांच कर लोक बंधु हॉस्पिटल भेजा गया। अबूधाबी से आज सुबह लखनऊ एयरपोर्ट पर आया शिवम पाण्डेय नाम का यह संदिग्ध रोगी कानपुर का रहने वाला है। कोरोना वायरस का संदिग्ध पाए जाने पर इस मरीज के परिजनों को एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों ने मिलने नहीं दिया। लोकबंधु हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में संदिग्ध मरीज को भर्ती किया गया है | एयरपोर्ट प्रशासन ने कोरोना वायरस की जाँच के लिए सकैनिंग करने के लिए अलग का सेंटर बना रखा है |