लखनऊ पुलिस आयुक्त सुजीत पांडेय के दिशानिर्देश में डीसीपी सेंट्रल दिनेश सिंह ने कोरोना वायरस को लेकर जनता को किया जागरूक,


लखनऊ । नोवेल क्रोना वायरस से बचने के लिए डीसीपी सेन्ट्रल दिनेश सिंह एडीसीपी चिरंजीव सिन्हा एसीपी हजरतगंज अभय कुमार मिश्रा वा हज़रतगंज इंस्पेक्टर संतोष सिंह ने हजरतगंज थाना  क्षेेेत्र में पैदल गस्त कर कोरोना वायरस से बचने के लिए आम जनता को सैनिटाइजर व मार्क्स पहनने को लेकर किया जागरूक व आम जनता को दिए माक्स।


इस मौके पर डीसीपी सेंट्रल दिनेश सिंह  ने विभिन्न सुझाव देते हुए बीमारी से बचने के आम जनता को दिए कई प्रिकॉशन के निर्देश।


इस मौके पर हज़रतगंज इंस्पेक्टर सन्तोष कुमार सिंह, इंस्पेक्टर अनिल सिंह, इंस्पेक्टर हुसैनगंज अंजनी कुमार पांडेय, इंस्पेक्टर महिला थाना शारदा चौधरी, व चौकी प्रभारी चिरैया झील  विनोद सोनकर,  तुलसी चौकी इंचार्ज  गणेश, नरही चौकी इंचार्ज  भूपेंद्र सिंह, व बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ किया हजरतगंज क्षेत्र में पैदल गस्त।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें