लॉक डाउन रहेगा इंडिया तभी कोरोना को हराएगा इंडिया

लखनऊ । सरकार कोरोना को लेकर कितनी गंभीर है इसे बताने की अब शायद जरूरत नही है।सरकार अन्न धन सब मुहैया कराने में जुटी है,घर तक जरूरत का सामान पहुंचाने की व्यवस्था कर चुकी है फिर भी जनता इसे गंभीरता से नहीं ले रही है।दिन भर सुनसान दिखने वाली सड़कें शाम होते ही गुलजार हो जाती है ऐसा लगता है जैसे शासन ने दिन भर की कर्फ्यू के बाद छूट दी हो।शहर के सभी प्रमुख सड़कों पर पुलिस बल की तैनाती सख्ती का एहसास कराती है जबकि गली मुहल्लों में लॉक डाउन जैसी कोई बात ही नही है।शहर के मुख्य मार्गों पर तैनात पुलिस बल को देखकर लगता है जैसे इन्हें यह आदेश मिला हो कि हज़रतगंज की तरफ एक भी गाड़ी ना जाए बाँकी सब छूट है।


शहर के जो पॉश इलाके हैं उसमें सन्नाटा है लोग घरों में हैं वहीं बाबूगंज,आज़ाद नगर,डालीगंज,पाल चौराहा,त्रिवेणीनगर आदि शहर के तमाम मोहल्लों में लॉक डाउन का कोई प्रभाव नही दिखता।हाँ दिन में एक आध बार डायल 112 की गाड़ियां घरों में रहने की बात करते हुए पहुंच जाते हैं।


कोरोना एक खतरनाक वायरस है जिसने पूरे विश्व को अपनी गिरफ्त में ले चुका है।भारत सरकार सहित राज्य सरकार हर हाल में इस वायरस को फैलने से रोकने में लगी है लेकिन इसे बिना जनभागीदारी के नही रोका जा सकता है,सरकार के साथ-साथ आमजन को भी इसे हराने का काम करना होगा इसके लिए जरूरी है कि लोग घरों में रहें अपने परिवार के साथ समय बिताएं।हर जगह सरकार या पुलिस नही पहुँच सकती । आमजन को प्रतिज्ञा की लेना होगा कि जबतक कोरोना का नामो निशान हमारे देश से नही मिट जाता तब तक हम घर से नही निकलेंगे।बात बिलकुल स्पष्ट है लॉक डाउन में रहेगा इंडिया तभी कोरोना को हराएगा इंडिया।


जितेन्द्र झा 


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव