मध्य रात्रि में लाक डाउन जिला , जिलाधिकारी ने किया आदेश 


रायबरेली : रायबरेली जिले के पुलिस अधीक्षक सहित अन्य पुलिस - प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक कर जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने लाकडाउन होने को लेकर जरूरी दिशा - निर्देश जारी किये. लाकडाउन की अवधि 24 मार्च को रात्रि 12 बजे से लेकर 27 मार्च को रात्रि 12 बजे तक रहेगी .यह आदेश उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पूरे राज्य को लाकडाउन करने के निर्णय के क्रम में लिया गया हैं. फरवरी के प्रथम सप्ताह से जब कोविड - 19 महामारी के आतंक ने पांव पसारना शुरू किया , इसके बाद से ही उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के नागरिकों को सुरक्षित करने और उनको चिकित्सीय सुविधायें उपलब्ध कराने के लिए त्वरित निर्णय लेकर उसे क्रियान्वित करने में देरी नहीं किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना से बचाव करने और उसका प्रभाव खत्म करने के लिए एक रणनीति के तहत 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की अपील किया जिसने रायबरेली जनपद में अभूतपूर्व सफलता पाई.


 यह रायबरेली जिले का सौभाग्य हैं कि यहां अभी किसी भी व्यक्ति को कोविड - 19 के संक्रमण का शिकार नहीं होना पड़ा हैं.इसके बावजूद राज्य में अभी तक 34 नागरिकों का इस महामारी के निशाने पर आने की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसी भी प्रकार की कोई चूक नहीं करना चाहते जिससे  इस महामारी को तीसरे चरण में पहुंचने का अवसर मिलें. शासन से मिले निर्देशों को जिलाधिकारी रायबरेली , पुलिस अधीक्षक एवं अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ मिलकर कर्तव्य - निर्बहन कर रही हैं . आज लाकडाउन के पहले कमोवेश वही स्थिति रही जो जनता कर्फ्यू के बाद यानि कल 23 मार्च को थी अर्थात बाजार में सामान्य काम - काज हुआ , दवा , फल - सब्जी , किराने की दुकान ही खुली रही जिससे सामान्य दिनचर्या प्रभावित न हो. सरकार ने    लाकडाउन होने की दशा में गाड़ियों में बैठने से लेकर घर से निकलने और सार्वजनिक जगहों पर खड़े होने तक  को लेकर दिशा - निर्देश जारी कर दिये हैं. यहां तक कि नगर पालिका के पार्को में घूमना भी प्रतिबंधित कर दिया गया. यदि कोई नागरिक इन दिशा - निर्देशों का उल्लघंन करता हुआ पाया जायेगा तो उसके खिलाफ प्रशासन द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जायेगी .कोरोना इफेक्ट को न्यूनतम करने के लिए सबसे जरूरी उपाय सोशल डिसटेंस बनाना हैं.मानव सभ्यता के इतिहास में सबसे भयावह संकट के रुप में उपस्थित इस वैश्विक चुनौती का सामना तभी कर मिलेगा जब सरकारी और स्वैच्छिक दोनों स्तरों पर बेहद कुशलतापूर्वक प्रयास हो.इसके अतिरिक्त नागरिक गण प्रशासन और चिकित्सा तथा स्वास्थ्य विभाग की सलाह को पूर्ण रुप से आत्मसात कर उसका अनुपालन करें.


...रायबरेली से नैमिष प्रताप सिंह...


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें