मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य भवन, लखनऊ में स्थित राज्य संक्रामक रोग नियंत्रण कक्ष का किया निरीक्षण
लखनऊ | मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्थायी और विस्तृत ‘स्टेट ऑफ दि आर्ट’ कण्ट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। इस कण्ट्रोल रूम में अत्याधुनिक उपकरण स्थापित किए जाएंगे, ताकि महामारियों से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।
मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस से निपटने के लिये जनसहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने बाजार में मास्क तथा सैनेटाइजर जैसी आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी और कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों को दिए।
राज्य संक्रामक रोग नियंत्रण कक्ष के माध्यम से कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिये 24X7 मॉनिटरिंग की जा रही है एवं हेल्पलाइन नंबर 18001805145 के माध्यम से लोगों को कोरोना के सम्बन्ध में जागरूक किया जा रहा है
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस सेकेण्ड स्टेज में है, इसकी विस्तृत समीक्षा 20 मार्च को की जाएगी और आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे |