प्रभारी निरीक्षक - थाना कोतवाली सदर रायबरेली ने एक फोन पर किया समाधान
रायबरेली : रायबरेली शहर के बहराना निवासी शिवबालक पुत्र चेतराम ने थाना कोतवाली नगर रायबरेली के प्रभारी निरीक्षक अतुल सिंह से उनके मो. नं. पर फोन करके अपनी गरीबी का हवाला देकर राशन की व्यवस्था करने का अनुरोध किया जिस पर प्रभारी निरीक्षक अतुल सिंह ने शिवबालक को न केवल राशन इत्यादि की व्यवस्था किया बल्कि उनको यह आश्वासन दिया कि यदि आगे भी कोई जरूरत पड़ी तो उसकी मदद की जायेगी.अतुल सिंह द्वारा कोविड - 19 के रुप में वैश्विक महामारी का प्रकोप झेल रहे रायबरेली शहर के कुछ अन्य मामलों में भी मदद करने की बात सामने आई हैं जिससे पुलिस बल का मानवीय चेहरा सामने आया हैं.
...नैमिष प्रताप सिंह ...