प्रदेश में आटा चक्की खोलेगी सरकार
लखनऊ । आटा की बढ़ती किल्लत को देखते हुए सरकार ने लिया फैसला,प्रदेश में आटा चक्की खोलेगी सरकार, FCI से 40 हजार मीट्रिक टन गेंहू जारी, जिलाधिकारी जनता में आटा बंटवाएंगे, 56 जिलों में आटा चक्की पर काम शुरू, प्रत्येक जिले में 200 से 1000 चक्की खुलेगी ।
इस मुश्किल घड़ी में सरकार वो सभी कदम उठा रही है जिससे आमजन को कोई परेशानी ना हो या हो तो उसे तत्काल दूर किया जा सके।जनता को भी चाहिए कि वो सरकारी निर्देशों का पालन करें और पूरी निष्ठा के साथ लॉक डाउन को सफल बनाए।