प्रदेश में हुई रिकार्ड बारिश, ओलावृष्टि एवं तेज हवाओं से किसानों की 50प्रतिशत से अधिक फसलें हुईं बर्बाद - अजय कुमार लल्लू


लखनऊ । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने रिकार्डतोड़ असमय वर्षा, ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली आदि से प्रदेश के विभिन्न जनपदों में असमय हुई लगभग चार दर्जन दुःखद मौतों पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए प्रदेश सरकार से मृतकों के पीड़ित परिजनों को तत्काल 20-20 लाख रूपये आर्थिक मुआवजा दिये जाने की मांग की है। 


उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा है कि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक तरफ जहां बेमौसम बरसात, ओलावृष्टि और तेज हवा के चलने के चलते मौसमी हादसे में सीतापुर, लखीमपुर, जौनपुर, बाराबंकी, सोनभद्र और बहराइच सहित लगभग एक दर्जन जनपदों में लगभग चार दर्जन लोगों की दुःखद मौतें हो गयी हैं, वहीं इस मौसमी हादसे से गेहूं, जौ, मटर, चना, मसूर और सरसों की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गये हैं एवं आम की फसल को भी व्यापक नुकसान हुआ है। अधिक वर्षा और ओलावृष्टि से आलू की तैयार फसल खेतों में सड़ रही है, जिसके चलते प्रदेश का किसान व्यथित हैं और तबाही एवं बर्बादी का दंश झेलने के लिए मजबूर है।  

 

अजय कुमार लल्लू ने कहा कि उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी का अलग-अलग प्रतिनिधिमंडल जनपदवार मौसमी हादसे की वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त करने के लिए आज विभिन्न जनपदों में पहुंचेगा एवं उन जनपदों में हुए हादसें में मृतकों के पीड़ित परिजनों से मिलकर कांग्रेस पार्टी की ओर से शोक संवेदना व्यक्त करेंगे एवं प्रशासन पर दबाव बनाकर जल्द से जल्द मृतकों के पीड़ित परिजनों को आर्थिक मुआवजा दिलाने हेतु प्रयास करेंगे, इसके साथ ही बर्बाद हुई फसलों का आर्थिक मुआवजा दिलाने हेतु प्रशासन पर दबाव बनायेंगे एवं अपनी सम्पूर्ण रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपेंगे।

 

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव