प्रधानमंत्री के आवाह्नन ' जनता कर्फ्यू ' के साथ जन का मन , रायबरेली ने देखा ऐतिहासिक बंदी


* कोविड  -19 के प्रकोप के तीसरे चरण के मुहाने पर देश , बचाव के लिए पूरे देश के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हुआ जिला
* भाजपा विधायक रामनरेश रावत ने रायबरेली के साथ - साथ पूरे प्रदेश - देश की जनता के प्रति  'जनता कर्फ्यू ' को सफल बनाने के लिए आभार जताया   


रायबरेली | सड़के सूनी , दुकानें - पेट्रोल पंप  बंद , व्यस्त बाजारों -  चौराहों पर संन्नाटा , मध्य रात्रि में भी भीड़भाड़ वाले बस अड्डे - रेलवे स्टेशन जैसी जगह पूर्णतया शांत ... यह तस्वीर थी रायबरेली जिले के शहरी - ग्रामीण क्षेत्र की. मनुष्य क्या छुट्टा जानवर  की भी गैर मौजूदगी. हां , सड़कों पर दिखाई पड़ी पुलिस की गाड़ियां - एंबूलेंस , सेवाएं दे रहे थे सरकारी चिकित्सालय , चौराहे पर दिखाई पड़ रहे थे ट्रैफिक पुलिसकर्मी. मीडियाकर्मी भी कवरेज के लिए जुटे हुए थे .नमन हैं उन्हें , जो अपने जीवन की परवाह किये बगैर , समाज - देश के लिए अपने कर्तव्यों का निर्बहन कर रहे हैं. बताते चले कि कोरोना वायरस के रुप में संपूर्ण मानव समाज के असित्तव के लिए खतरा बनी इस महामारी से बचाव की  दिशा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज 22 मार्च को ' जनता कर्फ्यू '  की अपील किया था जिसके परिणामस्वरूप पूरे देश के साथ इस जिले रायबरेली ने भागीदारी करके इसे पूर्ण रुप से सफल बनाया. 
  
कोरोना वायरस के जरिये फैलने वाली यह महामारी अपने दूसरे चरण में हैं जो एक से दूसरे में फैलती हैं. छींक - खांसी के साथ -साथ संक्रमित व्यक्ति द्वारा छुए गए स्थान से भी वायरस फैल सकता हैं इसलिए इससे बचाव के लिए  यह जरूरी हैं कि लोग एक - दूसरे से भी न मिले जिसके चलते सामाजिक दूरी बनाने के लिए प्रधानमंत्री को जनता कर्फ्यू लगाने की अपील करना पड़ा. जिले की छहों तहसीलों  - सदर , सलोन , लालगंज , डलमऊ , ऊँचाहार , महाराजगंज में यह जनता कर्फ्यू पूर्णतया जनता का एजेण्डा बन गया और बेहद शांति के साथ लोग अपने घरों में ही ठहरे रहे. पीएम की एक अपील को जिस तरह से अभूतपूर्व समर्थन मिला उससे यह साबित हुआ कि राष्ट्रीय आपदा के समय समाज एकजुट होकर इसका सामना करेगा. जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने पूरी प्रशासनिक व्यवस्था को बेहद मुस्तैदी से संभाल रखा था और जिला कारागार सहित विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया. नगर मजिस्ट्रेट  एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने शहर में व्यवस्था की कमान संभाले रखा और लगातार भ्रमण करते रहे. इस संवाददाता ने नगर मजिस्ट्रेट युगराज सिंह से जनता कर्फ्यू की स्थिति को लेकर पूछा तो उन्होंने कहा कि जनता का पूर्ण समर्थन मिल रहा हैं , किसी भी रुप में कानून - व्यवस्था को लेकर कोई समस्या नहीं हैं. जब यह संवाददाता 02 बजे के आस - पास जिला चिकित्सालय पहुंचा तो वहां 37 मरीज इमरजेंसी वार्ड में  देखे जा चुके थे. महिला चिकित्सालय में भी 03 मरीजों की भर्ती हुई थी. बंछरावा विधान सभा के भाजपा विधायक रामनरेश रावत ने कहा कि रायबरेली ही नहीं पूरे देश में प्रधानमंत्री के लोकहित में किये गए आवाह्नन को पूर्ण समर्थन मिला हैं.योगी आदित्यनाथ का ' जनता कर्फ्यू ' के दौरान पुन : सक्षम नेतृत्व प्रगट हुआ हैं. विधायक रावत ने रायबरेली के साथ - साथ पूरे प्रदेश - देश की जनता का जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए धन्यबाद दिया हैं.



 विश्व के 160 देशों को अपने चपेट में ले चुका कोविड - 19 का भारत के 22 राज्यों में संक्रमण पाया गया हैं. अब तक देश में 07 मरीज कोरोना वायरस के संक्रमण से मर चुके हैं . राजधानी दिल्ली में धारा 144 लागू कर दी गई हैं.उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर , लखनऊ , आगरा , वाराणसी... सहित 15 जिले    लाकडाउन घोषित कर दिये गए हैं. अभी तक रायबरेली में कोरोना वायरस से  संक्रमण के संदिग्ध जो दो मरीज जिला चिकित्सालय में भर्ती थे , वे इससे मुक्त पाये गए हैं .यदि यह कोरोना वायरस तीसरे और चौथे चरण में पहुँचा तो स्थितियां भयावह हो जायेंगी. उत्तर प्रदेश सरकार - भारत सरकार कोविड  -19 से निपटने के लिए  लगातार योजना बनाकर क्रियान्वित कर रही हैं जिसमें  रायबरेली जिला सक्रियता से अपनी भूमिका का निर्बहन कर रहा हैं.



... रायबरेली से नैमिष प्रताप सिंह ...


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव