पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) विपुल श्रीवास्तव के नेतृत्व में उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चलाया अभियान
गोरखपुर । लॉक डाउन में शहरी इलाके में पुलिस ने फालतू घूमने वालों के खिलाफ सख्ती दिखानी शुरू कर दिया है तो वहीं जिले के दक्षिणांचल में भी पुलिस की गतिविधियां तेज हो गई हैं।
पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) विपुल श्रीवास्तव ने खजनी थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों का दौरा करते हुए वहां खरीदारी कर रहे ग्रामीणों को संक्रमण से बचने और घरों से बाहर न निकलने की सलाह देते हुए खरीदारी करते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का प्रयोग करने की सख्त हिदायत देते हुए फालतू घूम रहे लोगों को मुर्गा बनाया।