राजधानी लखनऊ पहुंचा कोरोना वायरस
लखनऊ | नौकरी के सिलसिले में फरवरी माह में अयोध्या जिले के रुदौली तहसील निवासी रुखसार खान दुबई गया था | दुबई से लौटा 32 वर्षीय रुखसार खान में दिखा कोरोना वायरस के लक्षण जिसके बाद उसे लखनऊ के लोकबंधु अस्पातल के आइसोलेशन वार्ड में एडमिट किया गया | लोकबंधु के डॉ नेगी ने मरीज के एडमिट होने की पुष्टि की है | देर शाम तक आ सकती है रिपोर्ट |