राज्यपाल ने प्रधानमंत्री की अपील को सफल बनाने पर प्रदेश की जनता का आभार प्रकट किया

 



लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने जनता कर्फ्यू एवं कोरोना महामारी संक्रमण से बचाव और सेवा में लगे लोगों को आज 5 बजे धन्यवाद देने की प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी की अपील को सफल बनाने हेतु प्रदेश की जनता का धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया है।
श्रीमती पटेल ने आज अहमदाबाद स्थित अपने आवास पर जनता कर्फ्यू के दौरान 5 बजे 5 मिनट हेतु थाली बजाकर आवश्यक सेवाओं एवं चिकित्सा में लगे लोगों को धन्यवाद दिया।
राज्यपाल ने कोरोना महामारी के संक्रमण के दृष्टिगत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश के 15 जनपदों में घोषित लॉकडाउन पर जनता का आह्वान किया कि धैर्य एवं संयम बरतते हुए घर पर ही रहें। ऐसा करके ही हम इस महामारी से बचाव कर सकते हैं।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें