सरकार और समाज के लिए राहत भरी खबर,स्वास्थ्य मंत्री जेपी सिंह समेत 45 व्यक्तियों की रिपोर्ट आई निगेटिव
लखनऊ | प्लेबैक सिंगर कनिका कपूर की गैरजिम्मेदाराना हरकतों ने शहरवासियों संग सरकार की नींदे उड़ा दी थी | कनिका कपूर कोरोना पोजिटिव होने के बावजूद पार्टियों में सिरकत करती रही और उन पार्टियों में जाने-माने हस्तियों से मिलती भी रही,उसमे एक प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जेपी सिंह भी थे | जैसे ही लोगों को पता चला कि कनिका कपूर कोरोना पोजिटिव हैं लोगों के होश उड़ गए थे और जो लोग कनिका कपूर के पार्टियों में थे उन्होंने अपने आप को खबर मिलते ही असोलेट कर लिया था और जाँच के लिए सैम्पल दिया था उसमे से स्वास्थ्य मंत्री जेपी सिंह समेत 45 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है |
आमजन का कहना है कि गलती सिर्फ कनिका कपूर की ही नहीं है गलती तो उन महानुभावों के भी है जो सरकार में रहते हुए भी सरकार की सलाह को नज़रअंदाज कर गए | कनिका कपूर पर एफआईआर को लोगों ने उचित कदम ठहराया है साथ ही मांगें उठ रही है कि उन महानुभावों को भी सजा मिलनी चाहिए | कोरोना महामारी है जो छूने से,खांसने आदि से फैलता है यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री जेपी सिंह को तो होगी ही फिर ऐसा गैरजिम्मेदाराना कृत उन्होंने किया क्यों ?