शिक्षक घोटाले का बड़ा मामला आया सामने
गोरखपुर । शिक्षक घोटाले का बड़ा मामला सामने आया है। यहां समय-समय पर हुई भर्तियों में 37 शिक्षकों के नाम जांच के बाद प्रकाश में आने के बाद बीएसए ने उन्हें बर्खास्त करते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। यह शिक्षक फ़र्ज़ी डिग्री या किसी दूसरे के नाम और पते पर नौकरी कर रहे थे ।
कूट रचित दस्तावेज जिसमें शैक्षणिक प्रमाण पत्रों व किसी दूसरे के नाम और पते पर नौकरी करने के अलावा दूसरों के नाम पर जारी किए पैन नंबर के इस्तेमाल की शिकायत पर जब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जांच कराई तो जांच के बाद यह फर्जीवाड़ा सामने आया।
जांच पूरी होने के बाद 37 शिक्षकों को सेवा से बर्खास्त करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखपुर ने राजघाट थाने पर अपराध संख्या 39/2020 धारा 417, 419, 420, 423, 467, 468, 471 के अंतर्गत दर्ज कराया।
बहरहाल पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया और गहन सत्यापन के बावजूद इस तरह के मामले का सामने आना कहीं ना कहीं इस बात का इशारा है कि इस इतने बड़े घोटाले या यूं कहें कि साजिश को बिना कार्यालय के जिम्मेदारों की मिलीभगत के अंजाम दिया जाना सम्भव नही है जिसकी सच्चाई जांच के बाद ही सामने आएगी।
वहीं इस मामले में इस्पेक्टर राजघाट द्वारा नामजद शिक्षकों की सूची मीडिया को उपलब्ध कराने में देर रात तक हीला हवाली की जाती रही। जिससे यह सवाल उठना लाज़मी है कि आखिर इंस्पेक्टर किसे बचाना चाहते हैं या फिर 37 शिक्षकों पर दर्ज मुकदमे की आड़ में कहीं कोई बड़ी डील तो नही कर ली गई।