विधायक दल बहादुर कोरी ने प्रेस वार्ता कर बताई सरकार की उपलब्धियां
रायबरेली | योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने सफलतम 03 वर्ष पूरे किये. इन तीन वर्षो में उत्तर प्रदेश सरकार ने चहुंमुखी विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किये जो पिछली सरकारों के लिए सबक हैं | पिछले कई वर्षों से अराजकता - गुंडाराज झेल रहे इस राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को व विधिसम्मत बनाया | यह बातें जिले के सलोन विधानसभा के भाजपा विधायक दल बहादुर कोरी ने इस संवाददाता से एक विशेष बातचीत में व्यक्त किया |
बताते चले कि कल 20 मार्च को उन्होंने बचत भवन में सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर प्रेस वार्ता कर उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को मीडियाकर्मियों के समक्ष रखा था | उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ' सबका साथ - सबका विकास ' के नारे को उत्तर प्रदेश सरकार ने जमीन पर उतारने का सफल प्रयास किया. गरीबी उन्मूलन एवं सामाजिक कल्याण की योजनाओं में भ्रष्टाचार न हो इसलिए सीधे लाभार्थी के खाते में रूपये भेजने की व्यवस्था किया. विधायक दल बहादुर ने कहा कि उनका हमेशा यह प्रयास रहा हैं कि रायबरेली जनपद अपराध - दंबगई से मुक्त हो और बिना किसी भेदभाव के सबको विकास करने और आगे बढ़ने का अवसर मिलें |
... रायबरेली से नैमिष प्रताप सिंह...