विधायक सलोन ने निधि से 10 लाख रूपये सीएमओं को निर्गत करने के लिए लिखा सीडोओ को पत्र
सलोन / रायबरेली : सलोन विधानसभा के विधायक दल बहादुर कोरी के प्रतिनिधि ने इस संवाददाता को फोन पर बताया हैं कि विधायक सलोन ने अपनी विधानसभा के नागरिकों को कोरोना के कहर से बचाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी को एक पत्र लिखा हैं. इस पत्र के जरिए उन्होंने सीडीओं को निर्देशित किया हैं कि उनकी निधि से दस लाख रूपये नियमानुसार मुख्य चिकित्सा अधिकारी - रायबरेली को उपलब्ध करा दिया जाये जिससे उनके विधानसभा के सभी विकास खण्डों के अंतर्गत आने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को समान रुप से इस रूपये का मास्क , सैनेटाइजर और थर्मल स्कैनर उपलब्ध कराया जाए जिससे नागरिकों को कोरोना वायरस के जरिये फैल रही बीमारी से बचाया जा सकें.
बताते चले कि कोविड - 19 के नाम से चिन्हित इस अंतरराष्ट्रीय महामारी ने संपूर्ण संसार को अपने चपेट में ले लिया हैं. भारत देश में इस महामारी से अब तक 902 नागरिक संक्रमित हुए जिसमें 20 की मृत्यु हो चुकी हैं और 83 मरीज सही हुए हैं. अभी इस महामारी ने दूसरे चरण में हैं. केन्द्र एवं राज्य सरकार इस महामारी का सामना करने के लिए लामबंद हैं. विधायक दल बहादुर अपनी विधानसभा एवं रायबरेली जनपद में लोकहित के लिए सदैव उपलब्ध रहने वाले और जन समस्याओं के निराकरण में सक्रिय रहने वाले जन प्रतिनिधि के रुप में जाने जाते हैं. आज जब कोविड -19 जैसी महामारी जन - जीवन के महाविनाश के लिए तांडव फैला रही हैं तब विधायक दल बहादुर कोरी द्वारा जनता की स्वास्थ्य रक्षा के लिए 10 लाख रूपये की यह सहायता सराहना योग्य कदम हैं.
... नैमिष प्रताप सिंह ...