यूपी स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस को लेकर जारी किए आंकड़े

लखनऊ । यूपी स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस को लेकर जारी किए आंकड़े ।उत्तर प्रदेश में अब तक 1129 लोगों में कोरोना जैसे लक्षण,कोरोना प्रभावित देशों से अबतक 50619 लोग उत्तर प्रदेश लौटे ।


 अब तक 72 लोगों की जांच पॉजिटिव पाई गई


आगरा के 10, गाजियाबाद 5,शामली 2, लखनऊ 8, नोएडा में 31, पीलीभीत 2, लखीमपुर  खीरी 1, वाराणसी 2, मुरादाबाद 1, कानपुर 1, जौनपुर 1, शामली 1, बागपत 1 मेरठ में 5 बरेली में 1 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव ।


9276 लोगों को 28 दिन के अंदर ऑब्जरवेशन पर रखा गया ।


 *7 आगरा 2 गाजियाबाद और 4 नोएडा,1 लखनऊ समेत 14 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज* 


यूपी के हवाई अड्डों पर अब तक 26369 लोगों की जांच की गई ।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव