1 मार्च के बाद विदेश से लौटे लोग तत्काल करे संपर्क - प्रमुख सचिव चिकित्सा
लखनऊ । प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ ने जारी किया नंबर। 1 मार्च के बाद विदेश से लौटे लोगों से तत्काल करे संपर्क करने की अपील । प्रमुख सचिव चिकित्सा अमित मोहन ने सभी डीएम और सीएमओ को दिए निर्देश। मोबाइल एप,टोलफ्री नंबर 18001805145 जारी । प्रमुख सचिव चिकित्सा ने कड़ाई से पालन करने के दिये निर्देश।