14 अप्रैल को बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर जी की मूर्ति पर माल्र्यापण करके अपने-अपने घरों में ही श्रद्धासुमन अर्पित करें - कांग्रेस


लखनऊ । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी अनु0जाति विभाग के चेयरमैन  आलोक प्रसाद ने विभाग के सभी पदाधिकारियों एवं जिला/शहर अध्यक्षों, ब्लाक अध्यक्षों को निर्देशित किया है कि आगामी 14 अप्रैल को बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर जी की मूर्ति पर माल्र्यापण करके अपने-अपने घरों में ही श्रद्धासुमन अर्पित करें तथा संविधान की रक्षा हेतु संविधान की शपथ लें।









अनु0जाति विभाग की मीडिया प्रभारी सिद्धिश्री ने बताया कि आज देश कोरोना वायरस संकट से जूझ रहा है। समस्त मानव जाति पर भयंकर आपदा आ पड़ी है। ऐसी विषम परिस्थिति में हम सभी को साथ मिलकर मदद करके श्रेष्ठ परिणाम देने होंगे। अतः बाबा साहब को माल्यार्पण के उपरान्त सभी पदाधिकारीगणों को पूरे अनुशासन के साथ अपनी सामथर््य, सुविधा और श्रद्धा के अनुसार सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए शोषित, वंचित, मजदूर वर्ग, पिछड़ों और दलितों को जो संसाधनहीन हैं उन्हें अनाज, भोजन आदि की व्यवस्था करें ताकि कोई भी दलित वंचित गरीब भूखा न रहे यही बाबा साहब की जयन्ती पर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।








Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव