15 जिले के सिर्फ हॉट लोकेशन ही 14 अप्रैल तक सील , बाकी पहले की तरह लॉक डाउन रहेंगे - अपर मुख्य सचिव, गृह
लखनऊ । अपर मुख्य सचिव ने की प्रेसकांफ्रेंस, अपर मुख्य सचिव ,अवनीश अवस्थी, डीजीपी हितेश अवस्थी, अमित मोहन प्रसाद कॉन्फ्रेंस में रहे मौजूद । उन जगहों पर लॉक डाउन की प्रक्रिया को और सख्त किया जाएगा , जिन ज़िले में 6 से अधिक कोरोना पेशेंट है उन जिलों में हाउस टू हाउस से जानकारी ली जाएगी ।15 जिले के सिर्फ हॉट लोकेशन ही 14अप्रैल तक सील बाकी पहले की तरह लॉक डाउन रहेंगे ।
आगरा में 22 ,ग़ाज़ियाबाद में 13 ,कानपुर में 12 ,वाराणसी 4,शामली में 3 ,मेरठ में 7 ,बरेली 1 ,बुलंदशहर 3 ,फिरोजाबाद 3 ,सहारनपुर 3 ,महराजगंज में 3 ,लखनऊ में 12 हॉट स्पॉट हैैं जिसे पूरी तरह सील किया जाएगा । उन जगहों पर लॉक डाउन की प्रक्रिया को और सख्त किया जाएगा, पूरे जनपद को सील नही किया जा रहा है। सिर्फ हॉट स्पॉट सील होंगें। इन जगहों जहां कोरोना के केसेस
ज़्यादा है उन जगहों को प्रॉपर लॉक डाउन में लाया जाएगा। उन जगहों को प्रॉपर सेनेटाइजर किया जाएगा । लॉक डाउन और सख्त होगा । लोगो को ज़रूरी समान डोर टू डोर मिलेगा ।
डीजीपी का बयान
सील किये जाने वाले इलाके में किसी प्रकार की आवाजाही नही होगी । कोरोना के पेशेंट जहां मिले है उनके आस पास के लोगो को भी टेस्ट किया जाएगा आने जाने पर रोक रहेगी । ऐसे इलाके जो कोरोनावायरस से संक्रमित हैं उनको इंटेंसिव लॉग डाउन में लाएंगे उसका मकसद है कि किसी भी तरह का संक्रमण न फैले इसमें विशेष रूप से पूरे इलाके का सैनिटाइजेशन होगा ।
फायर सर्विस की गाड़ियां लगाकर वहां सैनिटाइजर कराया जाएगा जो उन इलाकों के पास जारी किए गए हैं उन्हें निरस्त किया जाएगा उन इलाकों में सिविल सप्लाई और मेडिकल सप्लाई घर पर मुहैया कराई जाएगी । लोग घरों से बाहर निकलकर यह सुविधाएं नहीं लेंगे किसी प्रकार की आवाजाही उन इलाकों में रोकी जाएगी जैसे कर्फ्यू में रोकी जाती है। ऐसे सभी पूर्णा पीड़ितों के इलाकों को चिन्हित किया जाएगा कि कौन कहां रह रहा है । उनसे अगल-बगल के मकान कितने आते हैं हम सभी इलाकों को चिन्हित कर ट्रैफिक के लिए जीरो जोन बना दिया जाएगा और बैरिकेडिंग कर दी जाएगी ।
अमित मोहन प्रसाद ,प्रमुख सचिव स्वास्थ का बयान
प्रदेश में अब तक कोरोना के 343 पोजटीव केसेस है। जिसमे 187 तब्लीती जमात से हैं । अबतक प्रदेश में 26 लोग ठीक हो चके है । पीलीभीत में 73 साल की महिला की सेकंड रिपोर्ट भी निगेटिव आयी है ।