आगरा क्वारनटीन सेंटर ने योगी सरकार के इंतजामों की खोली पोल - आप
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के एक क्वारनटीन सेंटर में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आने पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने तीखी प्रतिकिया व्यक्त की | उन्होंने कहा योगी सरकार झूठे आंकड़े और झूठे दावे जनता के सामने पेश कर रही है, मरीजों के न टेस्ट हो रहे हैं और न ही समुचित इलाज | योगी के आगरा माडल से एक दिन पहले मेरठ में कोरोना पीड़ित बुजुर्ग की मौत हो गई थी, वो कई दिनों तक टेस्ट और इलाज के लिए अस्पताल के चक्कर लगाता रहा, उस मरीज के द्वारा बहुत गिडगिडाने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती किया गया और अगले दिन ही उसकी मौत हो गई, मौत के बाद उसकी रिपोर्ट आई | प्रदेश के तमाम अस्पताल और क्वारनटीन सेंटरों में बदइंतजाम हैं जिसकी बानगी आगरा के एक क्वारनटीन सेंटर और मेरठ घटना से जनता के सामने आ चुकी है | कोरोना संदिग्धों के साथ किए जा रहे बर्ताव ने योगी सरकार द्वारा किये गये बड़े-बड़े दावों की पोल खोल कर रख दी है | उन्होंने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश भर में जिला प्रशासन द्वारा शहर में बनाए गए हॉटस्पॉट और क्वारंटाइन सेंटर में कई-कई दिनों तक जांच नहीं हो पा रही है इतना ही नहीं सरकारी अस्पतालों में कोरोना मरीजों को छोड़कर किसी अन्य मरीज का इलाज भी नहीं किया जा रहा है | इलाज न मिलने के अभाव में कई मरीजों की मौत हो चुकी है |