आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए देवास-लखनऊ के मध्य विशेष पार्सल रेलगाड़ी का संचालन

 


लखनऊ । देश में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हेतु वर्तमान समय में लखनऊ मंडल में  निर्बाधगति से  चल रही विशेष पार्सल रेलगाड़ियों से विगत दिवस तक कुल 2919 पैकेट  जिसका वज़न 6625.2 किलोग्राम  की खाद्य सामग्री तथा  अन्य  जीवनोपयोगी सामान भेजा गया एवं 3585 पैकेट जिसका वजन 93818.1 किलोग्राम सामान लखनऊ मंडल में पार्सल ट्रेन के माध्यम से परिवहन किया गया, इस प्रकार  मंडल में कुल  100443.3 किलोग्राम की वस्तुओं का परिवहन किया  गया। उल्लेखनीय है कि सप्लाई चेन को बनाये रखने हेतु व व्यापारी वर्ग को राहत देने हेतु रेलवे द्वारा इन विशेष पार्सल ट्रेनों में ( P)  स्केल में सामान बुक करने का निर्णय लिया गया है। लखनऊ मंडल में चल रही विशेष पार्सल ट्रेन में स्थानीय व्यापारी, व्यावसायिक संगठन, व्यावसायिक  प्रतिष्ठान एवं अन्य व्यापारी वर्ग के लोग अपने सामान तथा आवश्यक सामग्री को अपने वांछित स्थानों तक प्रेषित कर सकते हैं । इन पार्सल विशेष ट्रेनों का प्रमुख उद्देश्य जन मानस को संपूर्ण देश में निर्धारित स्टेशनों तक आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध आपूर्ति को यथासमय उपलब्ध कराना है। इस संबंध में  स्थानीय व्यापारी , औद्योगिक प्रतिष्ठान एवम् व्यापारिक केंद्र अपनी आवश्यक सामग्री के परिवहन की सुविधा हेतु  मंडल वाणिज्य प्रबन्धक उत्तर रेलवे, लखनऊ, श्री ए. के. पाण्डेय   मो०-9794833952 व वाणिज्य नियंत्रण, मण्डल कार्यालय , लखनऊ मो०9794834924, श्री पी.के. ओझा, मुख्य पार्सल पर्यवेक्षक,लखनऊ 9794833988 एवम् श्री अरुण गुप्ता, मुख्य पार्सल पर्यवेक्षक, वाराणसी मो०-9794833990  के द्वारा संपर्क कर वांछित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। भारतीय रेल ने वर्तमान में कोरोना संक्रमण के चलते आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए एक अतिरिक्त पार्सल विशेष रेलगाड़ी चलाने का निर्णय लिया है जो कि उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल से  आवागमन करेंगी जिसका विवरण निम्नवत है:-


ट्रेन न. 00947/00948 देवास--लखनऊ पार्सल  रेलगाड़ी


00947/00948 देवास-  लखनऊ  पार्सल रेलगाड़ी दिनांक 02.05.2020 को देवास से  समय 20.10 बजे प्रस्थान करेगी एवम अपनी यात्रा के दूसरे दिन  मानक नगर  स्टेशन पर आगमन समय   08.50 बजे  व प्रस्थान समय  09.00 तथा यह ट्रेन अपने गंतव्य स्टेशन लखनऊ  पर आगमन समय 09.15 बजे  रहेगा । वापसी की दिशा में 00948 -  लखनऊ  -देवास पार्सल  रेलगाड़ी दिनांक 03.05.2020 को लखनऊ   से समय  18.00 बजे प्रस्थान करेगी ,  इस ट्रेन का मानक नगर स्टेशन पर आगमन समय  18.15 बजे एवं प्रस्थान समय 18.25 बजे रहेगा। यह ट्रेन अपनी यात्रा के दूसरे दिन  समय 07.00  बजे अपने गंतव्य स्टेशन देवास पहुँचेगी । यह पार्सल  रेलगाडी  मार्ग में भोपाल, बीना, झाँसी, भीमसेन, कानपुर सेंट्रल,मानक नगर रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव