आयुक्त एवं डी0आई0जी0 ने जिले का भ्रमण कर,  पड़ोसी देश नेपाल बार्डर के आस पास गांवों मेें जाकर जाना कुशल क्षेम


श्रावस्ती । देवीपाटन मण्डल के आयुक्त महेंद्र कुमार एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉक्टर राकेश सिंह ने जिले के एक दिवसीय दौरे पर आये अन्र्तराष्ट्रीय देश नेपाल के बार्डर पर स्थित गांवों में जाकर कुशल क्षेम जाना वहीं कटकुईयां कला के प्राथमिक विद्यालय में क्वारंटाइन में रखे गये 11 लोगों से बात कर उन्हें मिल रही सुविधाओं की भी जानकारी ली। क्वारंटाइन में रखे गये लोग झांसी, कानपुर, आन्ध्रप्रदेश और लखनऊ से आये हैं। उन्होंने बताया कि केन्द्र पर दोनों टाइम भोजन और नाश्ता नहाने एवं कपड़ा धोने का साबुन आदि प्रशासन द्वारा मुहैया कराया गया है। इन व्यवस्थाओं को देखकर आयुक्त ने सराहना भी की। तदोपरान्त जिला अस्पताल में स्थापित आइसोलेशन वार्ड एवं एल 2 वार्ड का भी निरीक्षण किया इस दौरान सभी तैयारियां चुस्त दुरुस्त पायी गयी। तदोपरान्त आयुक्त एवं डी0आई0जी0 ने प्रशासनिक/पुलिस अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। इस दौरान आयुक्त ने कहा कि लॉक डाउन फेस-2 में सोशल डिस्टेंसिंग सहित लॉकडाउन का पूर्णतयः अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय तथा इसके साथ ही इसमें पूर्णतयः सावधानी बरतने व एहतियाती उपायों को अपनाए जाने की जरूरत पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि इससे जुड़े सभी विभाग यथा- स्वास्थ्य, राजस्व, पुलिस, विकास आदि विभाग सहित आपसी समन्वय के साथ पूरे मनोयोग से कार्य करें ताकि कोरोना जैसी महामारी से जन -जन को सुरक्षित और स्वस्थ्य रखा जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार के मंशानुरूप जिले में स्थापित सभी कोविड-19 अस्पताल एवं आयसोलोशन वार्ड तथा अस्पताल एवं आयसोलोशन वार्ड में ड्यूटी करने वाले चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल कर्मियों के रहने के लिए भी सभी तैयारियां पूर्ण रखी जाय, और बाहर से आये लोगो को अनिवार्य रूप से क्वारंटाइन कराया जाय और क्वारंटाइन के बाद भी उन्हें घर भेजते समय भी 14 दिनों तक अलगवास के लिए भी बताया जाय ताकि जिले में बाहर से आये हर नागरिक एवं उनके परिवार को सुरक्षित एवं स्वस्थ्य रखा जा सके।
आयुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि सभी बैंकों, राशन की उचित दर की दुकानें एवं गेहूं क्रय केन्द्रों पर सोशल डिस्टेन्सिंग हेतु कारगर कदम उठाये जायें और लोगों को सोशल डिस्टेन्सिंग के साथ-साथ स्वच्छ मास्क या मास्क के स्थान पर गमछा, तौलिया, दुपट्टा अथवा स्टाल का प्रयोग करने हेतु लोगों को प्रेरित करने का निर्देश दिया है। जिला स्तर पर कोविड-19 हेतु स्थापित कंट्रोल रुम में सभी समस्याओं को दर्ज किया जाय और तत्काल उनका निस्तारण भी सुनिश्चित किया जाय और यह भी ध्यान रखा जाय कि गरीब असहाय दिहाड़ी मजदूर खोमचे वाले एवं पल्लेदारों को राशन के लिए कोई दिक्कत न होने पावे।
पुलिस उपमहानिरीक्षक डा0 राकेश सिंह ने अन्र्तराष्ट्रीय सीमा नेपाल के रास्तों पर लाॅकडाउन के दौरान पुलिस एवं सीमा सुरक्षा बल आपस में समन्वय बनाकर विशेष निगरानी रखें ताकि दूसरे देश से किसी की भी आवाजाही न होेने पावे।
जिलाधिकारी यशु रुस्तगी ने बताया कि जिले में कोविड-19 के मद्देनजर स्थापित किये गये कोविड-19 हाॅस्पिटल आयसोलेशन वार्ड एवं डाक्टरों एवं पैरामेडिकल कर्मियों के रहने के लिए भी सभी व्यवस्थाऐं कर ली गयी है तथा जिले में 15 अप्रैल, 2020 बुधवार तक 262 लोग बाहर से आये थे जिन्हें क्वरंटाइन कराया गया और अब तक 241 लोगांें को उनके घर इस हिदायत के साथ भेजा गया है कि अगले 14 दिन तक अलगवास ही करेंगे। वर्तमान में 21 लोग ही क्वारंटाइन हैं। जिले में 7063 व्यक्तियों को होम क्वरंटाइन कराया गया जिनमें से 6084 व्यक्तियों का होम क्वरंटाइन पूरा हो गया तथा अभी भी 578 व्यक्ति होम क्वरंटाइन में है। अब तक किंग जार्ज मेडिकल कालेज लखनऊ में 165 व्यक्तियों का सैम्पल जांच हेतु भेजा जा चुका है जिनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है। उन्होंने यह भी बताया कि एल 1 लेवल का भंगहा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में तैयार किया गया है जिसमें सभी कोरोना सम्बन्धी सुविधाऐं उपलब्ध हैं। जनपद में आवश्यकता पड़ने पर 6 होटलों को चिन्हित किया गया है जिसमें चिकित्सा स्टाफ को ठहराने की सुविधा उपलब्ध है। जनपद में 15 अप्रैल तक दुग्ध विकास विभाग द्वारा 13 वाहनों के माध्यम से 2255 लीटर दूध उपलब्ध कराया गया है और जनपद में 207955 राशन कार्ड धारकों को निःशुल्क चावल वितरण कराया जा चुका है। जनपद में 3 सामुदायिक भोजनालय के माध्यम से 256 लोगों को पका भोजन उपलब्ध कराया गया है।
उन्होंने यह भी बताया कि जनपद में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सम्बन्धी कंट्रोल रुम के माध्यम से 17 शिकायतें प्राप्त हुयी जिनमें से 12 का निस्तारण कर दिया गया है शेष 5 शिकायतों के निस्तारण की कार्यवाही की जा रही है और जनपद में कुल पंजीकृत श्रमिक 13390 के सापेक्ष 10816 श्रमिकों को डी0बी0टी0 के माध्यम से 1000/- प्रति व्यक्ति सहायता राशि उपलब्ध करायी गयी है। नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे व्यक्ति जिनके पास भरण पोषण का कोई भी साधन उपलब्ध नहीं है उनको 20321 है जिनके सापेक्ष 6272 लोगों को डी0बी0टी0 के माध्यम से 1000/- प्रति व्यक्ति सहायता राशि उपलब्ध करायी गयी है।
उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अवनीश राय, अपर पुलिस अधीक्षक बी0सी0दूबे, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0पी0 भार्गव उपस्थित रहे।


-श्रावस्ती से डा .एमoअहमद-


 


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें