अक्षय तृतीया पर संघ ने किया हवन के लिये आवाहन



लखनऊ। देश भर में फैले कोरोना वायरस के कारण जारी लॉक डाउन के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से 26 अप्रैल के दिन समाज में विभिन्न मत, पंथ, संप्रदाय व संघ कार्यकर्ता अपने घरों में प्रातः हवन करें ऐसा आवाहन किया गया है।
अवध प्रान्त के सह प्रान्त कार्यवाह प्रशान्त भाटिया के अनुसार संघ ने अक्षय तृतीया (26 अप्रैल) के शुभ मुहूर्त में  समाज के लोगों व विभिन्न मत, पंथ, संप्रदाय से जुडे़ हुये एवं संघ के सभी कार्यकर्ताओं से प्रातः 7 से 11 बजे के बीच हवन करने के लिये आवाहन किया है। हवन का मुख्य उद्देश्य इसके द्वारा पयार्यवरण को शुद्ध कराना एवं विश्व को जल्द से जल्द कोरोना वायरस से मुक्ति मिले इसके लिये ईश्वर से प्रार्थना करना है।
सरसंघचालक का उद्बोधन
अक्षय तृतीया (26 अप्रैल) को सायं 5 बजे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डा. मोहन भागवत का नागपुर से उद्बोधन होगा। प्रान्त संघचालक प्रभुनारायण के अनुसार सरसंघचालक वर्तमान परिदृश्य व हमारी भूमिका के विषय में कार्यकर्ताओं को बौद्धिक (आनलाइन) देंगे। यह बौद्धिक संघ के यू-ट्यूब चैनल Youtube.com/user/RSSOrg व फेसबुक पेज Facebook.com/rssorg पर लाइव होगा।


 


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव