अन्त्योदय कार्ड धारकों एवं पात्र गृहस्थी के कार्ड धारकों को 05 किग्रा प्रति युनिटकी दर से निःशुल्क चावल किया जाएगा वितरण
श्रावस्ती । जिलाधिकारी यशु रुस्तगी ने बताया कि जनपद में वैश्विक महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत माह अप्रैल 2020 में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत जनपद श्रावस्ती के सभी अन्त्योदय कार्ड धारकों एवं समस्त अन्त्योदय कार्ड] पात्र गृहस्थी योजना के कार्ड धारकों को 05 किग्रा प्रति यूनिट की दर से निःशुल्क चावल का वितरण दिनांक 15-04-2020 से दिनांक 26-04-2020 तक सम्बंधित कार्ड धारकों को ई&पाॅस मशीन से वितरण कराया जायेगा।
उन्होंने समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि वह प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत सभी अन्त्योदय कार्ड धारकों एवं पात्र गृहस्थी के कार्ड धारकों को 05 किग्रा प्रति युनिट की दर से निःशुल्क चावल का वितरण करना सुनिश्चित करें। वितरण के दौरान कार्ड धारकों के मध्य अनिवार्य सामाजिक दूरी अवश्य बनाई रखी जाए। सेनेटाईजर/साबुन से हाथ धुलने के उपरान्त ही आधार प्रमाणीकरण किया जाए। उचित दर विक्रेता एवं कार्ड धारक वितरण के समय मुंह ढकने के लिए अनिवार्य रूप से मास्क] रूमाल या गमछा इत्यादि का प्रयोग अवश्य करें। किसी भी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर सम्बंधित के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम-1955 के साथ साथ अन्य सुसंगत अधिनियमों/धाराओं के प्रावधानों के अधीन कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने उक्त वितरण कार्य में लगाए गए सभी 454 नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह वितरण अवधि में सम्बंधित उचित दर की दुकानों पर उपस्थित रहकर नियमानुसार वितरण सुनिश्चित कराएं। सभी पर्यवेक्षक अधिकारियों एवं विभागीय अधिकारियों को भी कड़े निर्देश दिये हैं कि वितरण अवधि में वह अपने क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील रहकर शासनादेशानुसार निःशुल्क चावल का वितरण कार्ड धारकों में कराना सुनिश्चित करें।
-श्रावस्ती से एमoअहमद-