अपर जिलाधिकारी ( प्रशासन ) ने 90 वर्ष की वृद्ध महिला को दिया मास्क और सैनेटाइजर , प्रयोग करने के लिए किया आग्रह
अपर जिलाधिकारी ( प्रशासन ) राम अभिलाष ने बन्दरामऊ की एक 90 वर्षीय महिला को मास्क और सैनेटाइजर दिया तथा इसे प्रयोग करने के लिए आग्रह भी किया. उन्होंने उक्त वृद्ध महिला से मास्क लगाने और दिन में कई बार साबुन - सैनेटाइजर से हाथ धुलने के लिए भी कहा. रायबरेली में अपर जिलाधिकारी ( प्रशासन ) का यह प्रयास कोविड - 19 के खिलाफ प्रशासन और नागरिक समाज के बीच समन्वय का प्रतीक के रुप मौजूदगी दर्ज करा रहा है. वैसे भी अपर जिलाधिकारी ( प्रशासन )राम अभिलाष की गिनती उन अधिकारियों में की जाती है जो मीडिया से लेकर जन सामान्य के लिए सहज रुप से उपलब्ध होते है.
... नैमिष प्रताप सिंह साथ में शहकार अहमद ...