अवैध शराब बनाने / बेचने को रोकने के डीएम - एसपी ने अपनाया कठोर रवैया,थाना प्रभारियों को चौकसी बरतने के लिए दिया निर्देश
रायबरेली : उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशों के अनुरुप रायबरेली के डीएम - एसपी ने अवैध शराब बनाने / बेचने को लेकर कड़ा रुख अपना लिया हैं. डीएम शुभ्रा सक्सेना और एसपी श्वप्निल ममगाई ने 13 अप्रैल से 15 अप्रैल अवैध शराब बनाने / बेचने को रोकने के लिए चल रहे अभियान को लेकर जनपद के सभी थाना प्रभारियों को यह निर्देश दिया हैं कि अपने - अपने कार्य क्षेत्र में पूर्ण सतर्कता के साथ लगातार भ्रमण रहकर यह सुनिश्चित करें कि यह गैर - कानूनी कृत्य उनके थाना क्षेत्र में नहीं हो रहा हैं.
डीएम - एसपी ने यह भी कहा कि अवैध शराब बनाने / बेचने को लेकर जो क्षेत्र पहले से संवेदनशील हैं जैसे कि नदी के किनारे के क्षेत्र अथवा जहाँ से पहले इस संदर्भ में शिकायतें आई हैं , वहाँ विशेष सतर्कता बरती जाए. प्रभारी निरीक्षकों को यह भी भी निर्देश दिया गया हैं कि वे अवैध शराब विक्री - निर्माण को लेकर उनके थाना क्षेत्र में जो भी कार्यवाही हो उसकी सूचना प्रत्येक दिन सांय 06 बजे तक वाचक कार्यालय को अवगत करायेंगे. डीएम शुभ्रा ने अवैध शराब बनाने / बेचने को लेकर जिला आबकारी अधिकारी के भी पेंच कसे कि यदि एैसी घटना प्रकाश में आई तो वे समान रुप से उत्तरदायी होंगे.
... नैमिष प्रताप सिंह ...