बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय ने कोविड-19 से लड़ने के लिए अपनी कम लागत वाली अनुकूलित सैनिटाइजेशन टनल विकसित की
लखनऊ । बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय ने कोविड-19 से लड़ने के लिए अपनी कम लागत वाली अनुकूलित सैनिटाइजेशन टनल विकसित की है। विवि के निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई यह टनल पाँच फीट चौड़ी, 8 फीट लंबी और 8 फीट ऊँची एक अस्थायी संरचना है, जो फ्लेक्स शीट से ढकी है। सैनिटाइज करने के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइट घोल का प्रयोग किया जाएगा और इसके छिड़काव के लिए कृषि स्प्रे मशीन का प्रावधान किया गया है। इसे कम लागत वाली व्यवस्था बनाने के लिए, टनल में प्रवेश और निकास बिंदु पर दो तरह से स्विच की व्यवस्था की गई है। इसे बनाने में 15000 रुपए से कम की लागत आई है। इसे कहीं भी आसानी से स्थापित किया जा सकता है। विश्वविद्यालय परिसर में पहली सैनिटाइजेशन टनल को वीसी कार्यालय में स्थापित किया गया है। कई और टनल भी परिसर में स्थापित किए जाने की योजना पर विचार किया जा रहा है।