बड़ा अपराधी है "केजीएमयू डॉक्टर लूटकाण्ड" का आरोपी यशार्थ उर्फ यश ठाकुर


*लखनऊ:- बड़ा अपराधी है "केजीएमयू डॉक्टर लूटकाण्ड" का आरोपी यशार्थ उर्फ यश ठाकुर*


*लखनऊ पुलिस ने जारी किया केजीएमयू के डॉक्टर से लूट करने वाले वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी नरेन्द्र सिंह के बेटे यशार्थ सिंह उर्फ यश ठाकुर का आपराधिक इतिहास-*


*यशार्थ उर्फ यश ठाकुर के खिलाफ लखनऊ के सरोजनीनगर, पीजीआई, गोमतीनगर, कृष्णानगर व गोसाईगंज थाने में संगीन धाराओं में दर्ज हैं 8 मुकदमे*


लखनऊ के कई थानों में चोरी, हत्या, लूट व एससी एसटी एक्ट जैसी संगीन धाराओं में दर्ज हैं 8 मुकदमे-


2017 से लेकर अभी तक गम्भीर धाराओं में 8 मुकदमे दर्ज हैं यश ठाकुर के ऊपर-


2017 में 4 व 2019 में भी 4 मुकदमे यश ठाकुर के ऊपर दर्ज हैं-


*यश ठाकुर का आपराधिक इतिहास बता रहा है कि वो किस स्तर का अपराधी है*


*शिवसागर सिंह चौहान*


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव