बड़ी खबर : केजीएमयू के 65 हेल्थ स्टाफ क्वॉरेंटाइन
लखनऊ । एकतरफ जहाँ लोग लॉक डाउन खुलने की आस लगाए बैठे हैं वहीं ऐसी खबर निराश करने वाला है। कोरोना वायरस पर बड़ी खबर केजीएमयू सेे आया है। केजीएमयू के ट्रामा सेंटर के कैजुअल्टी विभाग का मामला । केजीएमयू के 65 हेल्थ स्टाफ क्वॉरेंटाइन किये गए। ट्रामा सेंटर में इलाज कराने आया एक मरीज कोरोना पॉजिटिव निकला जिसकी वजह सेे ट्रामा सेंटर में तैनात डाक्टर्स एवं हेल्थ स्टाफ को क्वॉरेंटाइन में भेजा गया।