बहराइच के बाद श्रावस्ती में फूटा कोरोना बम
श्रावस्ती । उत्तर प्रदेश के पड़ोसी जनपद बहराइच में 8 पोजिटिव मरीज मिलने के बाद अब श्रावस्ती में 3 पाजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। श्रावस्ती में तीन कोरोना मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से जिले में हडकंम्प मच गया। तत्काल डीएम ने आनन फानन में इमरजेंसी बैठक बुलाई और अधिकारियों को लाकडाउन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिया। सीएमओ ने कोरोना पाजिटिव मरीजों की पुष्टि करते हुए बताया की तीनों लोगों को कोविड हास्पिटल में भर्ती कराकर अन्य और लोग जो भी इनके संपर्क में आये होंगे उनकी भी जांच कराई जायेगी।
कोरोना पाजिटिव का एक मरीज श्रावस्ती जनपद के बौद्धस्थली इकौना के खरगौरा गाँव का रहने वाला है जो 18 अप्रैल को हाथरस से आये हुए थे तथा दो मरीज जमुनहा के आला गाँव का रहने वाला है जो नागपुर से आये हुए थे। दोनों मरीजों को उनके क्षेत्रों में क्वारंटाइन करके इनका रिपोर्ट लखनऊ के डा0 राम मनोहर लोहिया इंस्टीयूट आफ मेडिकल साइंस भेजा गया था जांच रिपोर्ट आने पर तीनो मरीज पाजिटिव पाये गए। जिसके बाद तीनो लोगों को इलाज के लिए बहराइच एल -1 हॉस्पिटल में भेज दिया गया है और इनके संपर्क में आने वाले लोगों की जानकारी की जा रही है। डीएम, एसपी व सीडीओ ने मरीजों के गांव पहुंचकर क्वारंटाइन केंद्र का जायजा लेकर उनके परिवार का हाल चाल जाना। और लोगों से घरों में रहने के लिए अपील की।
(श्रावस्ती से एमo अहमद )