बैंक आफ बड़ोदरा में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
रायबरेली : जब एक तरफ जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना के दिशा - निर्देश के अनुरुप पूरे जिले का प्रशासनिक तंत्र कोविड - 19 से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य सभी दिशा - निर्देशों का पूर्ण रुप से पालन करवाने के एजेण्डे पर कार्य कर रहा है तो दूसरी ओर कुछ लोग एैसे भी है जो लाकडाउन को विफल बनाने में अपना पूरा जोर लगाये हुए है.खीरों विकासखण्ड के मुख्यालय पर स्थानीय बैंक आफ बड़ोदरा की शाखा में सामाजिक दूरी बनाने के निर्देशों का खूब उल्लघंन हुआ. सवाल यह है कि सुरक्षाकर्मियों ने इसे क्यों नहीं रोका , यदि उनसे संभव नहीं था तो उन्होंने इसकी सूचना शाखा प्रबंधक को क्यों नहीं दिया जिससे पुलिस को बुलाकर कानूनी कार्रवाही के जरिये सामाजिक दूरी का पालन कराया जाता. एैसे ही कुछ लोगों की नासमझी का खामियाजा पूरे समाज को भोगना पड़ता है.
... नैमिष प्रताप सिंह साथ में शहकार अहमद ...