बीबीडी ग्रुप का कोरोना महामारी के लिए राहत महाभियान 10 वें दिन भी जारी
लखनऊ । बीबीडी ग्रुप की चेयरपर्सन अलका दास गुप्ता एवं प्रेसिडेंट विराज सागर दास के निर्देश पर कोरोना महामारी के प्रकोप से प्रभावित आम जनमानस के लिए महा अभियान जारी है । इसके तहत लखनऊ शहर के विभिन्न आश्रय स्थलों में नगर निगम लखनऊ को एक हजार लंच पैकेट और एसडीएम बीकेटी को 1000 खाद्य के पॉकेट देकर आमजन को राहत प्रदान की ।
बीबीडी ग्रुप द्वारा कोरोना राहत कार्य जारी । नगर निगम लखनऊ के माध्यम से 1000 जरूरतमंदों को पूड़ी सब्जी,और 1000 पैकेट एसडीएम बीकेटी को भी सौंपे गए।
वहीं दूसरी तरफ बीबीडी ग्रुप की ओर से शहर के प्रमुख चौराहों पर पुलिस ड्यूटी कर रहे हैं जवानों को सुबह - शाम चाय व बिस्किट की सेवा भी लगातार जारी है ।
बीबीडी ग्रुप के परिवार ने अपने स्तर से इस महामारी में गरीबों की मदद करने का बीड़ा उठाया है । इस संबंध में बीबीडी ग्रुप के प्रेसिडेंट विराज सागर दास द्वारा अपने स्तर से राहत कार्यों का जायजा ले रहे हैं । विराज सागर दास ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव में लगे सभी सरकारी/गैर सरकारी सभी संस्थाएं प्रभावी कार्य कर रही हैं ऐसे में अब बहुत ज्यादा सावधानी बरतने का वक्त आ गया है। लखनऊ के लोग निश्चित तौर पर जल्द ही कोरोना को हारने में कामयाब होंगे। इस कार्य में वरिष्ठ समाजसेवी अरुण गुप्ता, कैलाश पांडे, अशोक सिंह, डॉक्टर पीएस जयसवाल, वंदना राज अवस्थी सहित तमाम लोग अपनी पूरी टीम के साथ दिन रात राहत कार्य करने में लगे हैं । साथ ही नागरिकों को विभिन्न माध्यमों से सुरक्षित रहने की अपील भी कर रहे हैं ।