बीबीडी ग्रुप का कोरोना महामारी के लिए राहत महाभियान जारी
लखनऊ । बीबीडी ग्रुप की चेयरपर्सन अलका दास गुप्ता एवं प्रेसिडेंट विराज सागर दास के निर्देश पर कोरोना महामारी के प्रकोप से प्रभावित आम जनमानस के लिए महा अभियान जारी है । इसके तहत लखनऊ शहर के विभिन्न आश्रय स्थलों के लिए नगर निगम लखनऊ को 1000 खाद्य सामग्री का पैकेट देकर आमजन को राहत प्रदान की । इतना ही नहीं प्रशासन के आदेशों को देखते हुए बीबीडी ग्रुप द्वारा 1000 व्यक्तियों का चावल-आटा उप जिलाधिकारी बीकेटी और 1000 चावल-आटा उप जिलाधिकारी महिलाबाद लखनऊ को दिया गया।
बीबीडी ग्रुप के परिवार ने अपने स्तर से इस महामारी में गरीबों की मदद करने का बीड़ा उठाया है । इस संबंध में बीबीडी ग्रुप के प्रेसिडेंट विराज सागर दास द्वारा दिन रात अपने स्तर से राहत कार्यों का जायजा ले रहे हैं । बीबीडी ग्रुप के प्रेसिडेंट विराज सागर दास ने कहा कि अभी तक समाजसेवी इस कार्य को कर रहे थे लेकिन प्रशासन के निर्देशों को देखते हुए आज नगर निगम और उप जिलाधिकारी सरोजनीनगर को राशन उपलब्ध कराया गया है जिससे की वो सुचारु तरीके से उन असहायों को मिल सके जो इस महामारी में भूखे हैं।
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रेरणा लेकर युवाओं से आत्मसंयम रहकर व संकट के समय में दूसरों की सावधानी पूर्वक हौसला बढ़ाने की भी अपील की।विराज सागर दास ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार इस महामारी को लेकर काफी संजीदा है और सभी वो कार्य कर रही है जिससे इस महामारी से निजात मिल सके और जनता को भी तकलीफ ना होने पाए ऐसे में हमारा भी दायित्व बनता है कि सरकार के इस नेक कार्य मे सहयोग के लिए अगर आएं।