बीबीडी ग्रुप का राहत सामग्री वितरण कार्यक्रम लगातार 11 वें दिन भी जारी


लखनऊ । बीबीडी ग्रुप की चेयरपर्सन अलका दास गुप्ता एवं प्रेसिडेंट विराज सागर दास के निर्देश पर कोरोना महामारी के प्रकोप से प्रभावित आम जनमानस के लिए महा अभियान जारी है । इसके तहत लखनऊ शहर के विभिन्न आश्रय स्थलों के लिए नगर निगम लखनऊ को एक हजार पूड़ी सब्जी पैकेट देकर आमजन को राहत प्रदान की । इतना ही नही बीडीओ चिनहट के माध्यम से एक हजार खाद पैकेट दाल चावल के पैकेट मुहैया कराये गए हैं । 


इस मौके पर बीबीडी ग्रुप की चेयरपर्सन  अलका दास गुप्ता का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  द्वारा प्रेरणा लेकर युवाओं से आत्मसंयम रहकर व संकट के समय में दूसरों की सावधानी पूर्वक हौसला बढ़ाने की भी अपील की । उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार इस महामारी को लेकर काफी संजीदा है और सभी वो कार्य कर रही है जिससे इस महामारी से निजात मिल सके और जनता को भी तकलीफ ना होने पाए ऐसे में हमारा भी दायित्व बनता है कि सरकार के इस नेक कार्य मे सहयोग के लिए आगे आएं ।  अलका दास ने आगे कहा कि निश्चित तौर पर हम जल्दी ही कोरोना को हराने में कामयाब होंगे । इस कार्य में वरिष्ठ समाजसेवी अरुण गुप्ता, कैलाश पांडे, अशोक सिंह, डॉक्टर पीएस जयसवाल, बंदना राज अवस्थी, संदीप अग्रवाल सहित तमाम लोग अपनी पूरी टीम के साथ दिन रात राहत कार्य करने में लगे हैं । साथ ही नागरिकों को विभिन्न माध्यम से सुरक्षित रहने की अपील भी कर रहे हैं।     


 


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें