भाजपा जिला उपाध्यक्ष दल बहादुर सिंह की अगुवाई में हुआ भोजन वितरित
रायबरेली : भारतीय जनता पार्टी की रायबरेली जिला इकाई के उपाध्यक्ष दल बहादुर सिंह के निर्देशन में बैंसवारा भवन में भोजन बना. यह भोजन गोरा बाजार में समाज कल्याण आफिस के पीछे मलिन बस्ती और सिविल लाइन इलाके में वितरित किया गया. भाजपा के झंडे तले भोजन वितरण कार्यक्रम में दल बहादुर सिंह के साथ जिला मंत्री : विवेक शुक्ला , जिला मीडिया प्रभारी: विजय बाजपेयी , नगर अध्यक्ष : अखिलेश तिवारी , जिला कार्यसमिति सदस्य : शिवम सिंह , सूर्यकांत द्विवेदी , सामाजिक कार्यकर्ता बबलू सिंह आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्बहन किया.
... नैमिष प्रताप सिंह ...