भारत रत्न डा.आम्बेडकर को डीएम शुभ्रा ने सिंबल आफ नालेज के रुप में याद किया
रायबरेली: रायबरेली की जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने भारत रत्न डा. भीम राव आम्बेडकर को उनकी 130 वीं जयंती की पूर्व संध्या पर याद करते हुए जनपदवासियों हार्दिक बधाई दिया और उनकी सुख - शांति की मंगलकामना किया .डीएम शुभ्रा ने डा. भीम राव आम्बेडकर को प्रख्यात विधिवेत्ता , सुयोग्य शिक्षाविद और आधुनिक भारत का निर्माता बताया .उन्होंने आज के संदर्भ में बाबा साहब को सच्ची श्रद्धाजंलि यही होगी कि सभी लोग लाकडाउन का पूर्णतया अनुपालन करें और भारत सरकार द्वारा तैयार किये गये आरोग्य सेतु को अपने मोबाइल में डाउनलोड करें जिससे कोविड - 19 से बचाव में सहायता मिलेगी . जिलाधिकारी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्वप्निल ममगाई , मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.संजय कुमार शर्मा और मुख्य विकास अधिकारी , अपर जिलाधिकारी प्रशासन ,अपर जिलाधिकारी ( वित्त एवं राजस्व ), नगर मजिस्ट्रेट , सहायक निदेशक सूचना ...आदि ने भी इस अवसर पर जनपदवासियों को बधाई देते हुए उनके मंगलमयी जीवन के लिए शुभकामना व्यक्त किया और सामाजिक दूरी बनाते हुए लाकडाउन का पालन करने के लिए आग्रह किया.
... नैमिष प्रताप सिंह ...