बुंदेलखंड के 25 हजार आदिवासियों का संकट में जीवन, सरकार तेंदू पत्ता तोड़ने की दे इजाजत – आप


लखनऊ : आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि बुंदेलखंड के चित्रकूट,बाँदा,महोबा जिलों में लगभग 25 हजार आदिवासी मजदूर तेंदू पत्ता तोड़कर अपनी आजीविका चलाते हैं लेकिन लॉकडाउन के कारण ये कार्य अभी तक शुरू नहीं हो पाया है| जिसके कारण परिवारो को आजीविका का संकट उत्पन्न हो गया है ।


श्री सिंह ने  कहा कि  बुंदेलखंड के बांदा, चित्रकूट, महोबा  जिलों के लगभग 25 हजार से अधिक मजदूर परिवार अप्रैल, मई की तपती गर्मी व धूप में तोड़कर बेचते हैं, हर साल इन मजदूरों को वन विभाग द्वारा लगभग करोडो रुपए मजदूरी का भुगतान होता है | लाक डाउन की वजह से पत्ते की तुड़ाई का काम अभी शुरू नहीं हुआ है | जिसके कारण इन मजदूरों पर आजीविका का संकट खड़ा हो गया है | जब सरकार फैक्ट्रियों को चला सकती है तो फिर तेंदू पत्ता तुड़ाई का काम क्यों नहीं शुरू करा रही है | 


उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार से मांग किया कि पत्ते की तुड़ाई का काम सरकार जल्द से जल्द शुरू कराए ताकि इन हजारों गरीब आदिवासी परिवारों को भुखमरी से न जूझना पड़े | इन परिवारों की आजीविका का साधन केवल तेंदू पत्ता की तुड़ाई है |


प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आम आदमी पार्टी चित्रकूट के जिलाध्यक्ष संतोषी लाल शुक्ला ने स्थानीय जिला प्रशासन को इस मुद्दे पर मांग पत्र भी सौपा है ।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें