चीन पर आश्रित होता जा रहा है पूरा विश्व समुदाय, और दूसरी तरफ उसे कोरोना का वाहक भी माना जा रहा है । आखिर क्या है इसका सच ??

दुनिया आज की तारीख में चीन पर आश्रित हो चुकी है । सस्ता सामान खरीदने के चक्कर मे हम चीनी सामान का  बड़ा बाजार बनते जा रहे हैं । यह सुनकर आश्चर्य हो रहा है कि हमारे देश भारत मे आज की तारीख में अस्पतालों में कोरोना से लड़ने वाले कर्मचारियों के लिए जरूरी उपकरण और बचाव किट नही हैं, और इस कमी को दूर करने के लिए चीन से जरूरी सामान मंगाया जाने वाला है तथा इसकी आपूर्ति भी आज से शुरू हो गयी है । इस देश मे मेडिकल उपकरण बनाने वाली तमाम कंपनियां हैं फिर भी हम चीन पर आश्रित क्यों हैं ??  चाइना वायरस पैदा करने वाले चीन को विश्व समुदाय द्वारा सजा देना तो दूर की बात है, वहां के मेडिकल उपकरणों की सभी देशों को दरकार है । 
रामचरित मानस की 1 चौपाई मुझे अनायास याद आ गयी । ---  समरथ को नहि दोष गुसाईं, रवि पावक सुरसरि की नाई ।


फतेह बहादुर सिंह


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव