छात्र-छात्राओं को लेकर जा रही बस के दुर्घटनाग्रस्त होने पर बोले एमडी राजशेखर, बस एक चलते हुए ट्रक से टकराया जब ट्रक ने अचानक ब्रेक लिया
लखनऊ : यूपीएसआरटीसी के एमडी राजशेखर ने आई हुई बस दुर्घटना को दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताते हुए कहा एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना आज सुबह लगभग 4 बजे हुई। करीब 25 छात्रों को लेकर एक यूपीएसआरटीसी की बस प्रयागराज से कुशीनगर जा रही थी। यह बस एक चलते हुए ट्रक से टकराया जब ट्रक ने अचानक ब्रेक लिया।
इस घटना में चालक और पुलिस कांस्टेबल सहित कुल 11 लोगों को मामूली चोटें आईं। डीएम, एसपी और एआरएम अयोध्या घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। सभी घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में पहुंचाया गया । बाकी छात्रों को तुरंत अयोध्या से दूसरी बस में ले जाया गया और कुशी नगर भेज दिया गया | अस्पताल से प्रारंभिक उपचार और छुट्टी मिलने के बाद, इन छात्रों को अयोध्या से एक अलग बस से कुशी नगर भेजा जाएगा।