छात्रों की तरह दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को भी वापस लाने का इंतजाम करे सरकार - सभाजीत सिंह


लखनऊ । आम आदमी पार्टी ने लाकडाउन के कारण कोटा में फंसे छात्रों को बसों से वापस मंगाने के सरकार के फैसले को सही बताया लेकिन यह सवाल भी किया योगी आदित्यनाथ की सरकार मुंबई, अहमदाबाद या दूसरे राज्यों में फंसे यूपी के गरीब मजदूरों के बारे में यह निर्णय क्यों नहीं लेती ? उनके लिए बसों का इंतजाम करके वापस लाकर उनके घरों तक क्यों नहीं पहुंचाती । आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि गरीब मजदूरों के साथ सरकार ऐसा व्यवहार क्यों कर रही है यह समझ से परे है जबकि मजदूर दूसरे राज्यों में काफी परेशान हालत में हैं उनके पास ना राशन है न पैसा है | सरकार उन मजदूरों के लिए जहां पर हैं वहां कोई इंतजाम भी नहीं कर रही है | श्री सिंह ने यूपी सरकार से मांग  की है कि दूसरे प्रदेशों में रह रहे यूपी के मजदूरों को भी सरकार बसों के जरिए बुलाकर कर उनके घरों तक भेजें ।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव