COVID19 से सुरक्षा के अन्तर्गत सोशल डिस्टेंस तथा मानव जीवन की सुरक्षा की दिशा में लखनऊ रेल मंडल के प्रभावी कदम
















लखनऊ । वैश्विक महामारी COVID19 के विरूद्ध अपने युद्ध स्तरीय प्रयासों के अन्तर्गत उत्तर रेलवे का लखनऊ मंडल पूर्ण जागरूक रहकर निरंतरता से इस वॉयरस से बचाव एवं मानव जीवन की सुरक्षा हेतु अनेक प्रभावी कदम उठा रहा है,एवम् इसी के अन्तर्गत प्रशासन को विश्वस्त सूत्रों द्वारा ज्ञात हुआ कि मंडल के कुछ स्टेशनों की रेल पटरियों के निकट निवास करने वाले स्थानीय नागरिक रेल पटरियों पर आवागमन कर रहे है जो कि सोशल डिस्टेंस का उल्लघंन है साथ ही पटरियों पर तीव्र गति से आवागमन करने वाली मालगाड़ियों एवम् विशेष पार्सल रेलगाड़ियों के द्वारा किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना भी घटित हो सकती है।अतःप्रकरण के संज्ञान में आते ही मंडल रेल प्रबंधक, संजय त्रिपाठी द्वारा तत्काल इस विषय पर कार्यवाही करते हुए रेल सुरक्षा बल को इस दिशा में आवश्यक कार्यवाही हेतु  निर्देश पारित किए गए एवम् मंडल के समस्त सेक्शनों को क्रमबद्धतरीके से चेक करते हुए स्थानीय निवासियों को रेल लाइन/रेल परिसर में प्रवेश नहीं करने के बाबत घोषणा कर सावधान किया गया तथा सभी को अवगत कराया गया कि उक्त कृत्य भारतीय रेल अधिनियम  1989 की धारा 147 के अन्तर्गत दंडनीय अपराध है एवम् सोशल डिस्टेंस का उल्लघंन करने के लिए भी दंड का प्रावधान किया गया है साथ ही संबंधित पुलिस थानों/PWI से सहायता एवं रोकथाम वास्ते पत्राचार  भी किया गया एवं सघन आबादी वाले क्षेत्रपिन प्वाइंट के आसपास पेट्रोलिंग हेतु एक सुनियोजित प्रारूप के आधार पर कर्मचारियों  की तैनाती करके ट्रैकों की पूर्ण निगरानी का प्रावधान किया गया  है।मंडल प्रशासन पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ महामारी से बचाव एवं मानवीय जीवन की रक्षा हेतु संकल्पित है।
















Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें