चुराए गए एटीएम से रूपये निकालने वाला गिरफ्तार
ऊँचाहार / रायबरेली । ऊँचाहार थाने के पूरे गोसाई का पुरवा के निवासी महेन्द्र कुमार ने 08 अप्रैल को ऊँचाहार थाने में प्रार्थनापत्र प्रस्तुत किया कि जिसके अनुसार उनकी बीकरगढ़ स्थित मोबाइल फोन की दुकान से एटीम चोरी हो गया हैं. महेंद्र कुमार ने एटीम चोरी करने का आरोप अरविंद कुमार पुत्र मुन्नूलाल के लगाते हुए यह भी सूचना दिया कि उसके खाते से अलग - अलग कुल 112000 रूपये निकाला गया हैं जिसके लिए इनको ही जिम्मेदार ठहराया. महेन्द्र कुमार द्वारा प्रस्तुत प्रार्थनापत्र के आधार पर अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 151 / 2020 धारा 379 , 406 भादवि के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया.
पुलिस अधीक्षक , अपर पुलिस अधीक्षक के दिशा - निर्देशों और क्षेत्राधिकारी डलमऊ के मार्गदर्शन से आज उप - निरीक्षक नरेन्द्र सिंह , थाना - ऊँचाहार व आरक्षी चालक जगदीश प्रसाद , थाना - गुरुबक्सगंज द्वारा एक मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अरविंद कुमार को वीकरगढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया.
उक्त अभियुक्त से 01 एचडीएफसी बैंक का एटीएम कार्ड और रू 4300 नकद बरामद हुआ ,इसके बाद उसे जेल भेजा दिया गया.
... नैमिष प्रताप सिंह ...