डीएम ने कोरोना वायरस से घबड़ाने के बजाय सामाजिक दूरी बनाने और लाकडाउन के निर्देशों का पालन करने के लिए किया प्रेरित
सलोन / रायबरेली : कोविड - 19 की भयावहता झेल रहे समाज की स्वास्थ्य सुरक्षा को चाक - चौबन्द बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना अपनी टीम के साथ लगातार निरीक्षण - भ्रमण की राह पर हैं. कोविड - 19 के प्रकोप से लड़ने के लिए प्रवासियों को अपने घरों में जाने से पूर्व कोरेंटाइन केंन्द्रों में रखा जाता हैं. इन कोरेंटाइन केंद्रों के संचालन की जांच - परख के लिए पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगैन को साथ लेकर जिलाधिकारी ने सलोन तहसील के राजकीय बालिका इंटर कालेज में बनाए गए कोरेंटाइन केंन्द्र और सामुदायिक रसोई का औचक निरीक्षण किया. डीएम - एसपी ने कोरेंटेड लोगों से भोजन व अन्य सुविधाओं की जानकारी लिया और संबधित अधिकारियों - कर्मचारियों को खान - पान , साफ - सफाई , आवश्यक वस्तुओं - सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने और सामाजिक दूरी बनाये रखने के लिए जरूरी दिशा - निर्देश दिए.
डीएम शुभ्रा ने इस दौरान लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से घबड़ाने के बजाय सामाजिक दूरी बनाने और लाकडाउन के निर्देशों का शत - प्रतिशत पालन करना आवश्यक हैं .घरों से बच्चों - बुजूर्गों को बिलकुल भी बाहर ना निकलने दें . कोरोना से यह लड़ाई हमें घर में रहकर जीतनी हैं. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि सेनेटाइजर व साबुन से बार - बार हाथ धोयें और मास्क का प्रयोग करें. डीएम ने एक अभिभावक की तरह से नागरिक समाज से यह अपील किया कि किसी भी प्रकार की अफवाह के दुश्चक्र में न फंसे. इसके बाद भी यदि कोई लाकडाउन के निर्देशों को तोड़ेगा तो उसके विरुद्ध विधिसंगत कार्रवाई होगी . डीएम - एसपी ने राशन की दुकानों सहित जनता बाजार का जायजा लिया व दुकानदारों को प्रशासन द्वारा निर्धारित मूल्य पर ही सामान बेचने के लिए निर्देशित किया.
.... नैमिष प्रताप सिंह ...