डीएम व सीडीओ ने लिया लाॅकडाउन का जायजा, कई क्वारंटाइन केन्द्रो का भ्रमण कर क्वारंटाइन व्यक्तियों से जाना उनका कुशल क्षेम


श्रावस्ती । जनपद क़ी जिलाधिकारी यशु रुस्तगी एवं मुख्य विकास अधिकारी अवनीश राय ने जिले में भ्रमण कर लाॅकडाउन का जायजा लिया। जायजा लेने के दौरान जिन-जिन क्षेत्रों में इक्का-दुक्का लोग घर से बाहर नजर आये वहाॅ पर गाड़ी रुकवाकर जिलाधिकारी ने उन्हें बाहर न घुमने की नसीहत भी दी और कहाॅ की घर में रहकर ही आप स्वयं एवं अपना परिवार सुरक्षित रख सकते है। इसलिए घर में रहें सुरक्षित रहें स्वस्थ्य रहें।
विकास खण्ड सिरसिया के अन्तर्गत क्वारंटाइन केन्द्र माॅडल स्कूल सिरसिया पहुंचकर यहाॅ पर जो 26 व्यक्ति क्वारंटाइन है जो बम्बई से आये है। से मिलकर उनका कुशल क्षेम जाना तथा सभी को सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने पर बल भी दिया उन्होंने कहा कि 14 दिन पूरा होने के बाद सभी को घर भेज दिया जायगा। परन्तु उन्हें घर पहंुच ने पर भी 14 दिन तक अलगवास ही करना होगा। तत्पश्चात् उन्होंने तथागत गौतमबुद्ध राजकीय पाॅलिटेकनिक एवं कैम्पस में स्थित बालक-बालिका छात्रावास, त्रम्केश्वर आदर्श इण्टर कालेज सिरसिया एवं तपसी इण्टर कालेज सिरसिया पहंुचकर कमरो की संख्या, पेयजल, विद्युत शौचालय आदि व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी हासिल की। ज्ञातब्य हो कि सरकार द्वारा प्रवासी श्रमिको को अन्य प्रदेशो से उनके मूल जनपद में भेजा जा रहा है। मूल जनपद में आने पर उन्हें क्वारंटाइन किया जाना है। उनके क्वारंटाइन हेतु कोई दिक्कत न होने पाये इसी के मद्देनजर उक्त विद्यालयों में खान-पान, रहन-सहन की सभी व्यवस्थायें दुरस्त करने हेतु जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है।


(एमoअहमद )


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें