डीजीपी ने सीएम योगी को 20 करोड़ का चेक सौंपा


लखनऊ | आज जब देश लॉक डाउन हैं तो पुलिस देवदूत की तरह लोगों की मदद में जुटी है | बात कानून व्यवस्था की हो या लॉक डाउन का पालन कराना हो ,खाना पहुँचाना हो या जरुरी सामान घरों तक पहुंचाना हो या किसी को उपचार के लिए अस्पताल पहुँचाना हो अभी सड़क पर चलते इन्ही देवदूतों का सहारा है और ये देवदूत अपनी जिम्मेदारी भली-भाँति निभा रहे हैं | हमेशा बदनामी झेलने वाले पुलिस आज हर मायने में आमजन का सहारा है | जहाँ कोविड - 19 की वजह से लोग घरों में हैं तो वहीँ ये पुलिस वाले पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी भी कर रहे हैं साथ में लोगों की मदद के लिए भी खड़े हैं | शारीरिक रूप से ही नहीं ये आर्थिक रूप से भी समाज की मदद कर रहे हैं | आज पुलिस प्रशासन की तरफ से कोविड केयर फंड में मदद के तौर पर सीएम योगी को 20 करोड़ का चेक डीजीपी एचसी अवस्थी ने सौंपा | 


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव