दिव्यांगजन विभाग के कर्मियों और अधिकारियों तथा शकुन्तला मिश्रा दिव्यांग पुनर्वास विश्वविद्यालय की ओर से मंत्री अनिल राजभर ने 39 लाख का चेक मुख्यमंत्री को किया भेंट
लखनऊ | प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग मंत्री अनिल राजभर ने दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के कर्मियों और अधिकारियों तथा शकुन्तला मिश्रा दिव्यांग पुनर्वास विश्वविद्यालय की तरफ से कुल 39 लाख रूपये का चेक उत्तर प्रदेश कोविड फण्ड में देने हेतु मुख्यमंत्री को भेंट किया।
श्री राजभर ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के 480 कर्मियों और अधिकारियों की ओर से रूपये 14 लाख और शकुन्तला मिश्रा दिव्यांग पुनर्वास विश्वविद्यालय की ओर से 25 लाख रूपये इस प्रकार कुल मिलाकर 39 लाख रूपये उत्तर प्रदेश कोविड फण्ड में दिया गया है।