दूसरे प्रदेशों से 468 जनपदवासी बसों पर सवार होकर रात्रि में पहुँचे भिनगा स्टेडियम, डीएम ने अपने देख-रेख में ही कराया नाश्ता, पानी एवं भोजन की व्यवस्था


श्रावस्ती । जिलाधिकारी यशु रुस्तगी ने बताया है कि इस जनपद के मूल निवासी जो हरियाणा और चंडीगढ़ में रहकर रोजी रोजगार नौकरी करते थे कोविड-19 महामारी  को देखते हुए सरकार ने परिवहन निगम की 20 बसों से 468 यात्री जनपदवासी रविवार को 2ः30 बजे रात्रि में भिनगा स्थिति स्पोर्ट्स स्टेडियम  में पहुंच गए है, रात्रि में ही स्टेडियम में इन सभी यात्रियों के लिए नाश्ता पानी एवं भोजन की व्यवस्था करायी गयीऔर यही पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा स्कैनिग कराते हुए इन्हें सम्बन्धित गांवो में संचालित  क्वारंटाइन केन्दों पर क्वेरेंटआईन हेतु भेजा गया है।
जिलाधिकारी ने हरियाणा एवं चंडीगढ़ से आये सभी जनपदवासी यात्रियों को अपने सामने ही नाश्ता पानी एवं भोजन की व्यवस्था कराई तथा स्वास्थ्य टीम द्वारा आये यात्रियों की स्कैनिंग की गई। जिलाधिकारी ने बाहर से आये सभी यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ भी पढाया तथा कहा कि इस बीमारी से बचाव हेतु सामाजिक दूरी ही कारगर उपाय है। इसलिए आप लोग क्वांरटाइन केन्द्रो में जाकर 14 दिन तक सोशल डिस्टेंसिंग अपना कर रहियेगा और 14 दिन पूरा होने के उपरान्त स्वास्थ्य परीक्षण के बाद सभी को उनके घर भेज दिया जाएगा। लेकिन घर पहंुचने पर भी 14 दिनों तक सभी लोगों को अलगवास करना होगा। इससे वे स्वयं एवं उनका परिवार भी सुरक्षित एवं स्वस्थ्य रहेगा। बाहर से आये जनपदवासियों के स्कैनिग के दौरान स्पोर्ट्स स्टेडियम भिनगा में जिलाधिकारी के साथ मुख्य विकास अधिकारी  अवनीश राय सहित अन्य अधिकारी ध्कर्मचारी उपस्थित रहे।


(एमoअहमद )


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें