एनटीपीसी ऊंचाहार ने डेडिकटेड कोरंटाइन सेंटर में सेनेटाइजेशन अभियान चलाया
ऊंचाहार । कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित कोरंटाइन सेंटर डाक्टर अंबेडकर डिग्री कोलैज में एनटीपीसी ऊंचाहार द्वारा सेनेटाइजेशन अभियान चलाया गया l इसके पूर्व एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर ऊंचाहार के हॉट स्पॉट इलाके ऊंचाहार कस्बे का दर्जी मोहल्ला तथा रोहनिया के पीठा पट्टी में सेनेटाइजेशन अभियान चलाया गया था ।
इस अभियान के तहत निर्धारित कोरंटाइन सेंटर डाक्टर अंबेडकर डिग्री कोलैज में सघन दवा का छिड़काव किया गया जिससे कोरोना जैसी महामारी की रोकथाम की जा सके l इस कोरंटाइन सेंटर में मुंबई , सूरत जैसे शहरों से आए प्रवासी को रखा जा रहा है l इसके अतिरिक्त 6-7 कोरंटाइन सेंटर और बनाए जाने है , जिसमे भी एनटीपीसी ऊंचाहार द्वारा सेनेटाइजेशन अभियान चलाया जाएगा l
इस दौरान केशवनाथ गुप्ता उपजिलाधिकारी ऊंचाहार , तहसीलदार ऊंचाहार अभिनव पाठक , नायब तहसीलदार तरुण सिंह टीम के साथ ही , एनटीपीसी के अधिकारी तथा सी आई एस एफ के अधिकारी भी लोगों को जागरूक करते देखे गए l
इस अभियान के तहत निर्धारित कोरंटाइन सेंटर डाक्टर अंबेडकर डिग्री कोलैज में सघन दवा का छिड़काव किया गया जिससे कोरोना जैसी महामारी की रोकथाम की जा सके l इस कोरंटाइन सेंटर में मुंबई , सूरत जैसे शहरों से आए प्रवासी को रखा जा रहा है l इसके अतिरिक्त 6-7 कोरंटाइन सेंटर और बनाए जाने है , जिसमे भी एनटीपीसी ऊंचाहार द्वारा सेनेटाइजेशन अभियान चलाया जाएगा l
इस दौरान केशवनाथ गुप्ता उपजिलाधिकारी ऊंचाहार , तहसीलदार ऊंचाहार अभिनव पाठक , नायब तहसीलदार तरुण सिंह टीम के साथ ही , एनटीपीसी के अधिकारी तथा सी आई एस एफ के अधिकारी भी लोगों को जागरूक करते देखे गए l
उपजिलाधिकारी ऊंचाहार केशवनाथ गुप्ता ने कहा जिला प्रशासन और एनटीपीसी साथ मिलकर कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई को लड़ रहे है और हमें विश्वास है की इस लड़ाई में जीत सभी लोगों की होगी l उन्होने कहा एनटीपीसी ऊंचाहार अपने टीम के साथ जिला प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिला कर कोविड-19 के खिलाफ जमीन पर लड़ रही है l
इस दौरान एनटीपीसी ऊंचाहार के समूह महाप्रबंधक भोला नाथ ने कहा – इस महामारी के रोकथाम के लिए एनटीपीसी ऊंचाहार हर वो कदम उठा रहा है जिससे यह बीमारी न फैले l उन्होने कहा की श्रमिकों के बीच में साबुन,मास्क आदि का वितरण किया गया l उन्होने कहा कि एनटीपीसी ऊंचाहार ने स्वच्छता रखने के लिए जिला पुलिस की मांग पर सोडियम हाइपोक्लोरिट 150लीटर , सैनिटाइजर -50लीटर , ब्लीचिंग पाउडर -7500 किलो दिया है जिसे उचित जगह पर जिला पुलिस द्वारा उपयोग किया जाएगा l
इस अभियान के दौरान जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ एनटीपीसी तथा सी सी एस एफ के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे l